जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने एक साथ कई नये रिकॉर्ड कायम किये हैं।
भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की तूफानी पारी के बदौलत साऊथ अफ्रीका के सामने 284 रनों का विशाल लक्ष्य रखा हैं।
इससे पहले भारत ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ भारत में ही 297 रन बनाये थे।
भारत ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 109 रन बनाए।
जबकि तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 120 रनों की तूफानी पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने भी इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए वह 36 के निजी स्कोर पर सिम्पाला के शिकार बन गए।
बात रिकॉर्ड की करें तो आज भारत ने विदेशी धरती पर टी 20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया हैं।