नायक नहीं खलनायक हूं मैं... यह लाइन न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी संजय दत्त पर बिल्कुल सटीक बैठती है।
खलनायक फिल्म ने संजय दत्त के करियर में उछाल ला दिया था हालांकि इस फिल्म में सुभाष घई की पहली पसंद संजय दत्त नहीं थे।
संजय दत्त पहली बार फिल्म 'रेशमा और शेरा' में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टर ने लीड रोल प्ले किया था।
बंदूकों का शौकीन और मर्दानगी की पहचान लिए एक बिगड़ा शहजादा किसी का नायक है तो किसी के लिए खलनायक।
संजय और सलमान बड़े पर्दे पर पहली बार फिल्म 'साजन' में एक साथ नजर आए थे. दोनों के बीच काफी ज्यादा समानताएं थीं।
एक समय बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे। दरअसल, साल 1993 में जब ऐश्वर्या और संजय एक मैगजीन फोटोशूट के लिए मिले थे, तब उनकी पहली मुलाकात हुई थी।
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 90 के दशक की हिट जोड़ी थे। दोनों ने साथ में कई फिल्में की थीं। साथ काम करते-करते पहले से शादीशुदा संजय अपना दिल माधुरी पर हार बैठे दोनों के बीच काफी तगड़ी केमिस्ट्री थी।
कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली 2008 में, 50 साल के संजय ने खुद से 19 साल छोटी मान्यता से शादी कर ली।
संजय दत्त के बेटे शहरान का स्टाइल पापा जैसा, फैंस बोले 'छोटे संजू बाबा', बेटी इकरा में दिखी दादी नरगिस की झलक।
हर महीने करोड़ों में कमाते हैं संजय दत्त, अरबपतियों में होती है ‘मुन्ना भाई’ की गिनती।
वह मुंबई के बांद्रा लोकेशन में स्थित पाली हिल में रहते हैं. उनका आलीशान घर 58 नरगिस दत्त रोड पर स्थित है।
संजय दत्त के 64वें बर्थडे पर उनकी वाइप मान्यता दत्त ने उनके लिए एक प्यार भरा पोस्ट किया है।