Sania Mirza Photos: सानिया मिर्जा की खूबसूरती देख फैंस ने जमकर लुटाए प्यार, बांधे तारीफों के पुल

(image credit: mirzasaniar instagram)

सानिया मिर्जा कभी अपने टेनिस करियर की वजह से चर्चा में तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

(image credit: mirzasaniar instagram)

सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने जीवन के बारे में भी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

(image credit: mirzasaniar instagram)

इस वर्ष के प्रारंभ में उनका अपने पति शोएब मलिक के साथ तलाक हो गया था। 

(image credit: mirzasaniar instagram)

जिसके बाद सानिया की शादी के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आती रहती है। 

(image credit: mirzasaniar instagram)

बता दें कि कुछ समय पहले उनका नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ जोड़ा जा रहा था। 

(image credit: mirzasaniar instagram)

वहीं सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं।

(image credit: mirzasaniar instagram)

उनकी इस तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और सानिया की खूबसूरती और पर्सनालिटी की तारीफ कर रहा है।

(image credit: mirzasaniar instagram)