Sanchita Bashu: रील्स बनाकर धूम मचाने वाली बिहार की ये बेटी आज एक्टिंग से ओटीटी पर जमाई धाक, देखें तस्वीरें

(image credit: bashu_sanchita instagram)

सोशल मीडिया सेलिब्रिटी संचिता बासु ने वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में सान्विका चौहान का किरदार निभाया था।

(image credit: bashu_sanchita instagram)

इस वेब सीरीज में संचिता के अभिनय की खूब तारीफ हुई। साल 2004 में जन्मी संचिता की उम्र महज बीस साल है और वह बिहार के भागलपुर में 12वीं तक की पढ़ाई की है।

(image credit: bashu_sanchita instagram)

संचिता टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से करियर की शुरुआत करने वाली आज फैन्स की फेवरेट बन चुकी हैं।

(image credit: bashu_sanchita instagram)

संचिता ने टिकटॉक बैन होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू किया।

(image credit: bashu_sanchita instagram)

संचिता ने धीरे-धीरे अपने कॉन्टेंट के जरिए इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए हैं।

(image credit: bashu_sanchita instagram)

संचिता ने तेलुगु फिल्म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

(image credit: bashu_sanchita instagram)

वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में संचिता के देसी अंदाज और एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

(image credit: bashu_sanchita instagram)