Red Section Separator

सैमसन-तिलक की जोड़ी ने तोड़ा  रोहित-रिंकू का महारिकॉर्ड

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में एकबार फिर से बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी देखने को मिली

इसके बाद सैमसन को तिलक वर्मा का साथ मिला और दोनों ने पूरे 20 ओवर्स तक बल्लेबाजी करने के साथ जहां स्कोर को 1 विकेट के नुकसान पर 283 रनों तक पहुंचाया

संजू और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसके दम पर इन दोनों ने कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए

टी20 में भारत के लिए इस मुकाबले से पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रिंकू सिंह और रोहित शर्मा के नाम पर था, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 190 रनों की साझेदारी की थी 

 अब सैमसन और तिलक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है

 साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहन्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी दूसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है

वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ये अब तक की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है

  वहीं तिलक वर्मा अब भारतीय टीम के लिए एक टी20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  बल्लेबाज बन गए हैं