Red Section Separator

आईएएस अधिकारी को वेतन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी UPSC का एग्जाम  कठिन परीक्षाओं की श्रेणी में दुनिया में तीसरे स्थान पर है.

यूपीएससी में जिस नौकरी के लिए सभी लोग आम तौर पर प्रेफरेंस देते हैं वह है आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस।

भारत में आईएएस अधिकारी का वेतन के साथ और भी कई अन्य लाभ मिलते हैं।

आईएएस अधिकारी का प्रारंभिक वेतन ₹56,100 से ₹2,25,000 तक हो सकता है, जो उनकी वरिष्ठता और पद पर निर्भर करता है।

आईएएस अफसर की शुरुआती सैलरी  56000 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है

13 साल की सर्विस पूरी होने के बाद उन्‍हें 1,18,500 रुपये तक की सैलरी मिलने लगती है।

16 से 24 साल तक की सेवा के दौरान उन्‍हें 1,44,200 की सैलरी मिलती है 25 से 30 साल की सेवा में पहुंचने के बाद उन्‍हें 1,82,200 तक सैलरी मिलती है

एक आईएएस अधिकारी की टॉप रैंक कैबिनेट सेक्रेटरी की होती है। इस पद पर पहुंचने के बाद उन्हें हर महीने 2,50,000 रुपये वेतन मिलता है।

आईएएस अधिकारी को वेतन के अलावा भी सुविधा दी जाती है वह बेहद उच्च स्तरीय होती हैं खुद का मकान,माली,सिक्योरिटी गार्ड, साथ ही बहुत सारी चीजों पर सब्सिडी भी दी जाती है जैसे बिजली, गैस, पानी।