Sakat Chauth Vrat Niyam: सकट चौथ व्रत के दिन क्या नहीं करना चाहिए? जानिए के व्रत नियम
(image credit: pixabay)
हिंदू धर्म में व्रत और त्योहारों का बहुत अधिक महत्व है। इसमें सकट चौथ व्रत को विशेष माना जाता है।
(image credit: Meta AI)
सकट चौथ का व्रत माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस बार यह व्रत 17 जनवरी 2025 को है।
(image credit: pixabay)
सकट चौथ व्रत के दिन भगवान गणेश व सकट माता की विधिवत पूजा की जाती है।
(image credit: Meta AI)
मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से जातक को संतान सुख व खुशहाली प्राप्त होती है।
(image credit: Meta AI)
सकट चौथ के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करने के बाद भगवान श्रीगणेश व सकट माता की पूजा करनी चाहिए।
(image credit: Meta AI)
पूजा के समय हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए, व्रत का पाठ करना तथा गणेशजी को तिल के लड्डूओं आदि का भोग लगाना चाहिए।
(image credit: Meta AI)
शाम को चंद्रदेव को अर्घ्य देकर व्रत पारण करना चाहिए और इस दिन नमक, घी, गर्म वस्त्र व तिल से बनी चीजों का दान करना चाहिए।
(image credit: Meta AI)
इस दिन सूर्योदय के बाद नहीं सोना चाहिए, मांस-मदिरा का सेवन तथा झूठ बोलने से बचना चाहिए।
(image credit: Meta AI)