Saif Ali Khan: सैफ अली खान को 6 बार चाकू मारा गया, जानें अब कैसी है हालत

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात मुंबई स्थित उनके घर में अज्ञात लुटेरे ने हमला कर दिया।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

बताया जा रहा है कि हमलावर घर के डक्ट से अंदर घुसा था और नौकरानी से झगड़ा करने लगा। 

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

सैफ ने उसे समझाने की कोशिश की, परंतु गुस्से में आकर उस शख्स ने अटैक कर दिया।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया है।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

जिनमें दो गहरे हैं, इसमें से एक रीढ़ की हड्डी के पास लगा है और गर्दन पर भी चोट है। 

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट डॉ. निशा गांधी की टीम ने किया है।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

वहीं अब एक्टर की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट भी शेयर किया है। कि एक्टर खतरे से बाहर हैं।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

सैफ की टीम ने कहा है कि फिलहाल एक्टर की हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रोग्रेस पर नजर बनाए हुए हैं।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)