Saif Ali Khan House: सैफ अली खान का लग्जरी अपार्टमेंट जहां एक्टर पर हुआ हमला, देखें घर की इनसाइड तस्वीरें
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी फैमिली के साथ मुंबई में एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं। जिसमें बीती रात सैफ पर हमला किया गया था।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दो बच्चों के साथ बांद्रा के लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग के 7वें माले में रहते हैं।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
सैफ अली खान अपने परिवार के साथ इस अपार्टमेंट में बहुत खूबसूरत मोमेंट बिताएं हैं। इसकी झलक करीना कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट से मिलती है।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
सैफ के अपार्टमेंट में उनका एक बड़ा सा लिविंग रूम है जहां वो अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ एन्जॉय करते हैं।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
करीना कपूर भी अपनी गर्ल गैंग के साथ मिलकर वहां खूब सारी पार्टियां करती रहती हैं।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
इस अपार्टमेंट में योग और एक्सरसाइज करने की खास जगह बनी है। जहां अक्सर करीना और सैफ बच्चों के साथ एक्सरसाइज करते हैं।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
सैफ के घर का टेरिस एरिया जहां पर उन्होंने गार्डन और जिम दोनों बना रखा है। अक्सर यहां वह फैमिली के साथ पार्टी भी करते हैं।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
करीना कपूर ने अपने रूम में एक मिरर वॉल भी बनवाई है। जहां पर वो अक्सर मेकअप करती हुई नजर आती हैं।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
इसके अलावा अपने घर में टेरिस एरिया करीना का फेवरेट हैं। बेबो हमेशा पार्टी या किसी की शादी में जाने से पहले यहां पर फोटोसेशन करती हैं।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
इसी अपार्टमेंट में सैफ पर हमला हुआ था। जिससे मामला बहुत संगीन बन गया है। सोशल मीडिया पर उनके घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)