Saif Ali Khan Attacked by Knife: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले को लेकर करीना कपूर की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर एक अज्ञात शख्स ने उनके घर में घुसकर 6 बार चाकू से वार कर दिया है।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

जिसके बाद सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है, ऐसे में करीना कपूर का मामले पर पहला रिएक्शन आया है।

(image credit: kareenakapoorkhan instagram)

करीना कपूर की टीम की ओर से जारी बयान में एक्ट्रेस ने मामले को बीती रात का बताया है और सैफ की सेहत के बारे भी बताया है।

(image credit: kareenakapoorkhan instagram)

उन्होंने कहा- 'घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई। सैफ के हाथ में चोट लगने के कारण वे अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं।'

(image credit: kareenakapoorkhan instagram)

वहीं करीना कपूर ने फैंस से धैर्य रखने की अपील की है। उन्होंने कहा- 'हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं। 

(image credit: kareenakapoorkhan instagram)

करीना ने कहा- पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।'

(image credit: kareenakapoorkhan instagram)

लीलावती अस्पताल में एक्टर का इलाज कर रहे डॉ. उत्तेमानी ने बताया कि उनके शरीर पर 6 वार हैं। जिसमें से दो वार गहरे हैं।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)

डॉक्टर ने बताया कि, सैफ की रीढ़ की हड्डी में जिस चाकू से हमला हुआ उसका कुछ हिस्सा घुस गया था। जिसे सर्जरी के बाद निकाल लिया गया है।

(image credit: actorsaifalikhan instagram)