Red Section Separator

Russian President Vladimir Putin

भारत और रूस की दोस्ती से सारी दुनिया अच्छे से वाकिफ हैं। यूक्रेन जंग में जब शांति की राह तलाशने की बात हुई तब भी रूस ने अपने खास दोस्त भारत को ही याद किया।

भारत-रूस की दोस्ती का सबूत गुरूवार को मास्को में देखने को मिला है। जहां रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने मोदी के दूत अजीत डोभाल को अपने सामने बिठाया।

वहीं पुतिन ने डोभाल के जरिए पीएम मोदी का संदेश जाना और उन्होंने अपने दिल की बात भी कह दिया।

राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अजीत डोभाल के जरिए अपना संदेश भिजवाया है। उस संदेश में कहा गया है कि उनको एक बार फिर अपने दोस्त पीएम मोदी का इंतजार है।

रूसी राष्ट्रपति ने अगले महीने रूस में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में पर्सनली पीएम मोदी को इनवाइट किया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा है।

बता दें कि अजीत डोभाल ब्रिक्स के NSA समिट के लिए रूस के दौरे पर हैं। जहां गुरूवार की रूसी राष्ट्रपति ने सेंट पीटर्सबर्ग में अजीत डोभाल के साथ बंद कमरे में बैठक की उसमें यह प्रस्ताव रखा।