Red Section Separator

Benefits Rosemary Leave

रोजमेरी पत्ते सुई के आकार जैसे छोटे-छोटे होते हैं और इसका फुल हल्का नीले रंग वाला होता है।  

इसमें अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी 6 आदि है।

रोजमेरी का प्रयोग खाने में सुगंध और फ्लेवर लाने के लिए किया जाता है। 

इसमे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पाए जाने के कारण ये झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है और लटकती हुई त्वचा को भी टाइट करता है।

रोजमेरी का तेल आपके बालों को न सिर्फ स्वस्थ रखता है,बल्कि इसे झड़ने से रोकता है और बालों को बढ़ने में भी मदद करता है।

रोजमेरी ब्रेस्ट कैंसर, कोलोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ल्यूकेमिया और स्किन कैंसर आदि से भी बचाता है। 

पेट में दर्द, कब्ज, सूजन, दस्त की समस्या को दूर करने के लिए रोजमेरी फायदेमंद होता है।  

रोजमेरी में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होता है जो व्यक्ति के मूड में बदलाव करता है और तनाव की समस्या को दूर करता है। 

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT