रोनाल्डो के गोल ने एस्टाडियो दा लूज में पुर्तगाल के लिए 2-0 का स्कोर बनाया. 34वें मिनट में उन्होंने नूनो मेंडेस के क्रॉस पर एक आसान गोल किया.
वहीं उन्होंने स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए भी पांच गोल किए, यह वह क्लब जहां से उन्होंने पहली बार अपने पेशेवर सफर की शुरूआत की थी.
रोनाल्डो, मेसी के बाद इस लिस्ट में चेक गणराज्य के जोसेफ बाइकेन (837 गोल), ब्राजील के रोमारियो (755 गोल), पेले (762 गोल) शामिल हैं.