Red Section Separator

Rohit Sharma T20 World Cup 2024

भारत ने इसी साल साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। इसी के साथ टीम इंडिया ने 17 साल बाद खिताबी सूखे को खत्म किया था। 

इस खिताबी जीत के तकरीबन तीन महीने बाद रोहित शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत की एक चालाकी से टीम इंडिया को मैच में वापसी करने में मदद मिली।

कई लोगों ने इसका श्रेय सूर्यकुमार यादव के फाइनल में लिए हुए कैच को दिया है। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के तीन महीने बाद रोहित शर्मा ने बताया है कि असली बाजी तो ऋषभ पंत ने अपनी एक चालाकी से पलटी थी।

भारत ये मैच हारता दिख रहा था लेकिन पहले जसप्रीत बुमराह और फिर हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी से उसने वापसी की। 

सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में बाउंड्री पर डेविड मिलर का बेहतरीन कैच लपका और यहीं से भारत की जीत तय हो गई थी।

रोहित ने हाल ही में सूर्यकुमार, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह के साथ नेटफिलिक्स पर आने वाले कपिल शर्मा शो में हिस्सा लिया और इसी दौरान उन्होंने फाइनल का एक राज खोला। 

भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद भारत ने इस साल यानी रोहित की कप्तानी में ये ट्रॉफी उठाई और 17 साल के सूखे को खत्म किया।