Red Section Separator

रोहित शर्मा कुल कितने सेंचुरी बना चुके हैं?

2007 में भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा मौजूदा दौर के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। 

रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाया है।

रोहित शर्मा ने टेस्ट में 212 रन का उच्चतम स्कोर बनाया है। 

वनडे में रोहित शर्मा ने 264 रन का उच्चतम स्कोर बनाया है। 

टी-20 में रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन का उच्चतम स्कोर बनाया है।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा हैं।

रोहित शर्मा ने मार्च 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 48 शतक बनाए हैं - एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) में 31, टेस्ट में 12 और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) में 5 शतक।

बता दें कि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 48 शतक बनाए हैं। शर्मा ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया।

रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। रोहित ने अब तक 60 टेस्ट, 265 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।