Red Section Separator

रोहित शर्मा की बेस्ट पारी

13 नवंबर 2014 का दिन क्रिकेट इतिहास में सबसे अहम बन गया था। इस दिन भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली थी। 

रोहित शर्मा उस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे थे और भारतीय क्रिकेट फैंस एक इतिहास बनता हुआ देख रहे थे। 

 रोहित शर्मा ने मैदान पर आते ही श्रीलंका के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी और 173 गेंदों का सामना करते हुए 264 रन ठोक डाले। 

रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 33 चौके और 9 छक्के भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 152.60 का रहा।

रोहित ने इस मुकाबले में सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही 186 रन बना डाले। ये रोहित की वनडे की बेस्ट पारी के साथ वनडे इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी था।

इस मैच में रोहित की पारी के दम पर भारत ने 404 रन बनाए थे और फिर टीम इंडिया को 153 रन से बड़ी जीत मिली थी।

भारत की तरफ से धवल कुलकर्णी ने 4 विकेट लिए थे। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली थे और उन्होंने भी 66 रन की पारी खेली थी।