Red Section Separator

शाहीन अफरीदी  के साथ रिज़वान ने  खेल कर दिया 

 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे शाहीन शाह अफरीदी अभी पिछले ही सप्ताह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने थे

लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही उन्हें वहां से  हटना पड़ गया है

 बड़ी बात ये है कि इसमें कसूर शाहीन का नहीं है, शाहीन के फैंस इसके लिए रिज़वान को ज़िम्मेदार मान रहे हैं

इस वक्त पाकिस्तानी ​क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है,इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को दी गई है

लेकिन रिज़वान की कप्तानी में शाहीन को टीम में जगह तक नहीं मिली है, यानी वे इस सीरीज का कोई मैच नहीं खेलेंगे 

आईसीसी रैंकिंग के नियमों के अनुसार अगर कोई टीम मैच खेल रही है, लेकिन उस टीम का खिलाड़ी मैच नहीं खेल रहा है तो उसकी रेटिंग कम कर दी जाती है, ऐसा ही कुछ शाहीन शाह अफरीदी के भी साथ हुआ

शाहीन शाह अफरीदी की रेटिंग 682 की हो गई है, जिम्बाब्वे सीरीज से पहले शाहीन की रेटिंग 696 की थी, लेकिन लगातार दो मैच मिस करने की वजह से ये घट गई है

इस बीच अफगानिस्तान के राशिद खान ने कुछ भी नहीं​ किया है, लेकिन उनकी टीम और वे कोई मैच नहीं खेले, इसलिए उनकी रेटिंग जितनी थी, उतनी ही रही 

ताजा अपडेट के हिसाब से राशिद खान की रेटिंग 687 की है और आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं, वहीं शाहीन शाह अफरीदी की ना खेलने के कारण रेटिंग 682 की हो गई है और वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं