Rinku Singh: रिंकू सिंह की अर्धशतकीय पारी हुई बेकार, 114 रनों से टीम को मिली करारी हार
(image credit: rinkukumar12 instagram)
विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे चरण के मुकाबले में आज 26 दिसंबर को यूपी का मुकाबला तमिलनाडु के साथ हुआ। जिसमें यूपी को 114 रनों से करारी हार मिली।
(image credit: rinkukumar12 instagram)
इस मैच में यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
(image credit: rinkukumar12 instagram)
जिसके बाद तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 5 विकेट पर 284 रन बनाए थे।
(image credit: shahrukh.35 instagram)
इसके जवाब में यूपी की टीम 32.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई। बता दें इस मैच को बारिश के कारण 47-47 ओवर का किया गया था।
(image credit: rinkukumar12 instagram)
तमिलनाडु टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने गजब की पारी खेली और टीम की जीत के नायक रहे।
(image credit: shahrukh.35 instagram)
उन्होंने इस मैच में 7 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए और उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया।
(image credit: shahrukh.35 instagram)
यूपी टीम के लिए रिंकू सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 43 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।
(image credit: rinkukumar12 instagram)
रिंकू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि प्रियम गर्ग ने 48 रन बनाए और नितीश राणा ने 17 रन की पारी खेली।
(image credit: rinkukumar12 instagram)