Rimi Sen New Look: रिमी सेन को बदले लुक से पहचानना हुआ मुश्किल, देखें तस्वीरें

(image credit: subhamitra03 instagram)

एक्ट्रेस रिमी सेन बागबान, हंगामा जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं फिल्मी दुनिया से लंबे वक्त से दूरी बनाई हुई है।

(image credit: subhamitra03 instagram)

रिमी सेन ने कोलकाता से मुंबई आने के बाद उन्होंने यहीं से मॉडलिंग शुरू की थी।

(image credit: subhamitra03 instagram)

रिमी सेन की पहली फिल्म हंगामा सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में ही रिमी सेन चर्चित हुई थी।

(image credit: subhamitra03 instagram)

इसके बाद उन्होंने गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, बागबान, धूम जैसी कई फिल्मों में काम किया।

(image credit: subhamitra03 instagram)

साल 2011 में रिमी ने दो फिल्मों में काम करने के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म या सीरियल नहीं किया।

(image credit: subhamitra03 instagram)

रिमी सेन अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। साल 2016 में रिमी ने बुधिया सिंह - बॉर्न टू रन फिल्म प्रोड्यूस की थी।

(image credit: subhamitra03 instagram)

रिमी सेन ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर राजनीति में भी कदम रखा था, किंतु इसमें भी वह ज्यादा दिन नहीं रहीं। 

(image credit: subhamitra03 instagram)

रिमी सेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अभी उनका पूरा लुक बदल चुका है। उसे पहचानना मुश्किल है। 

(image credit: subhamitra03 instagram)