Red Section Separator

Remedies to repel mosquitoes

आजकल डेंगू के मच्छरों का प्रकोप हर जगह है। साथ ही कई लोग मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से परेशान हैं।

जानकारी हो कि डेंगू के मच्छर गंदगी और पानी में पनपते हैं। ऐसे में अपने आस पास के जगहों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।

ब्लीचिंग पाउडर में मच्छरों के अंडों को खत्म करने की ताकत होती है। ये पाउडर मच्छर पनपने नही देता है।

नाली, छत जैसी जगहों पर अक्सर पानी जमाव रहता है, जिसके कारण ये मच्छर वहां पनपने लगते हैं।

सबसे पहले तो पानी को जमा न होने दें। साथ ही इस पाउडर को पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

प्रभावित स्थानों पर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर छिड़काव करने से सारे मच्छर खत्म हो जाएंगे।

इस मिक्स्चर का छिड़काव घर के कोनों में भी करें तो ज्यादा फायदेमंद होगा।

इसके कण कोनों में छिपे मच्छरों और मच्छरों के अंडों को खत्म कर देता है।