Red Section Separator

Reliance Power Ltd. Today Share Price

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज शुक्रवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। 

 रिलायंस पावर के शेयर BSE में 5 फीसदी लुढ़ककर 41.58 रुपये पर पहुंच गया हैं।

खबर के मुताबिक सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने रिलायंस पावर, उसकी सहायक कंपनियों और रिलायंस NU BESS पर टेंडर्स में हिस्सा लेने के लिए 3 साल की रोक लगा दी है। 

Reliance Power के शेयर शुक्रवार 08 नवंबर 2024 को 41.58 रुपये पर ट्रेड कर रहा हैं। 

पिछले क्लोजिंग प्राइस 43.77 रुपये के मुकाबले Reliance Power Ltd. के शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

रिलायंस पावर लिमिटेड, आज उच्च 45.95 रूपये और निम्न 41.58 रूपये की मूल्य सीमा में ट्रेड कर रहा है। 

रिलायंस पावर लिमिटेड ने इस वर्ष 81.80% और पिछले 5 दिनों में 1.49% दिया है।

रिलायंस पावर लिमिटेड, का मार्केट कैप 17,534 करोड़ रूपये है और इसका पी/ ई अनुपात -9.37 है।

रिलायंस पावर लिमिटेड, शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 53.64 रूपये और न्यूनतम स्तर 19.40 रूपये पर पहुंच चुका है।