बालोद जिला के दल्लीराजहरा व महामाया माईन्स क्षेत्र के पास बसे कई गावों के ग्रामीण किसान माईन्स पहाड़ी से बहकर आने वाले फाईन्सयुक्त लाल पानी से परेशान है।

यह फाईन्सयुक्त लाल पानी इन ग्रामीणों के खेतों में आता है, जिसका विपरीत प्रभाव खेतों की फसलों पर पड़ रहा है।

ग्रामीणों का माने तो कई एकड़ खेत इससे बर्बाद हो रहा है और यह स्थिति पिछले कई सालों से बनी हुई है।

खेतो में अब फसल भी सही ढ़ंग से नहीं हो पाता, जिससे ग्रामीणों को बेहद नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों के बार बार मांग के बाद भी इस समस्या का हल ग्रामीणों को नहीं मिल पाया।

दल्लीराजहरा महामाया माईन्स का पहाड़ी जहां प्रचुर मात्रा में कच्चा लोहा पाया जाता है, और इस कच्चे लोहे का उत्खनन व परिवहन बीएसपी के द्वारा पिछले कई सालों से लगातार किया जा रहा है।

माईन्स पहाड़ी के इस आसपास ग्राम धोबेदण्ड, दर्राटोला, कुमुरकट्टा, नलकसा और कोटागांव जैसे कई गांव स्थित है और इन गांवों के ज्यादातर ग्रामीणों का खेत इन माईन्स पहाड़ी क्षेत्र से लगा हुआ है।

यह माईन्स पहाड़ी से बहकर आने वाले फाईन्सयुक्त लाल पानी इन ग्रामीण किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। यह फाईन्सयुक्त लाल पानी ग्रामीणों के खेतों में भी जाता है।

कलेक्टर का माने तो इन समस्याओं से जिला प्रशासन अवगत है और उन क्षेत्र के कुछ गांवों में शुद्व पेयजल ग्रामीणों को मिले इसकी व्यवस्था सोलर वाॅटर फिल्टर लगाकर किया गया है।

क्षेत्रीय विधायक व राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की माने तो इस समस्या का हल निकालने वे पूरी तरह गंभीर है, और लगातार प्रयासरत है।