सिनेमा जगत में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने जमकर नाम कमाया और अचानक ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
एक ऐ
से
ही अभिनेता हैं जुगल हंसराज चॉकलेटी चेहरे वाले जुगल हंसराज ने एक वक्त में सबको दीवाना बना दिया था।
उनकी फिल्म 'पापा कहते हैं' तो याद ही होगी। फिल्म के एक गाने 'घर से निकलते ही...'के लिए आज भी जुगल को याद किया जाता है।
बतौर हीरो उनके काम को पसंद किया गया लेकिन जल्द ही जुगल इंडस्ट्री से गायब हो गए।
जुगल हंसराज को लोग ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्बतें' से जानते हैं। फिल्म में वे एक सपोर्टिंग रोल में दिखे थे।
बतौर बाल कलाकार नौ साल की उम्र में फिल्म 'मासूम' से डेब्यू किया। 1982 में रिलीज हुई इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी की मुख्य भूमिका थी।
1994 में जुगल हंसराज ने फिल्म 'आ गले लग जा' में लीड रोल के तौर काम किया। फिल्म में उनके अपोजिट उर्मिला मातोंडकर थीं।
कई सालों बाद जुगल हंसराज ने फिल्म 'मोहब्बतें' से बड़े पर्दे पर वापसी की।
इसके बाद वो 'कभी खुशी कभी गम', 'सलाम नमस्ते', 'आ जा नचले', 'प्यार इम्पॉसिबल' और 'कहानी 2' में नजर आए।