Cream Section Separator

एक्टिव रखना है जियो सिम, जानें कंपनी का सबसे सस्ता प्लान

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का आप्शन मिलता है।

इसमें डेली डेटा, ओटीटी बंडल, एंटरटेनमेंट प्लान्स और कई दूसरे ऑप्शन आते हैं। ऐसी ही एक कैटेगरी जियो वैल्यू प्लान्स की मिल रही है।

इस कैटेगरी में कंपनी अपने वैल्यू प्लान्स को ऑफर करती है। कंपनी ऐसे तीन प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें से हम सबसे सस्ते वाले की बात करेंगे।

अब हम बात करते हैं 189 रुपये के प्लान की तो अगर आपको जियो का सिम कार्ड एक्टिव रखना है तो ये सबसे सस्ता ऑप्शन है।

ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

जियो के 189 रूपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस पूरी वैलिडिटी तक मिलता है।

इसके अलावा यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है। लेकिन जियो सिनेमा प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलेगा।

जियो में इस कैटेगरी में दो अन्य प्लान भी हैं। जियो 479 रुपये और 1899 रूपये के प्लान ऑफर करती है, जिसमें 84 दिनों और 336 दिनों की वैलिडिटी मिलते हैं।

479 रुपये में आपको 6GB डेटा, अनिलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते हैं। वहीं 1899 रूपये में कॉलिंग और SMS के साथ 24GB डेटा वैलिडिटी के साथ मिलता है।