Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने बताया ऋषभ पंत के हर मैच में सेंचुरी बनाने का सीक्रेट प्लान!
(image credit: rashwin99 instagram)
ऋषभ पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 98 गेंदों में 40 रन और उसके बाद दूसरी पारी में 33 गेंदों में 61 रन बनाए।
(image credit: rishabpant instagram)
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि यदि ऋषभ पंत अपने अटैकिंग और डिफेंसिव खेल के बीच संतुलन बनाने में सफल रहे तो वह हर मैच में सेंचुरी बना सकते हैं।
(image credit: rashwin99 instagram)
अश्विन ने कहा, 'हमें उसे ठीक से बताना होगा कि अगर उसे ठोस बल्लेबाजी करनी है या किसी इरादे के साथ बल्लेबाजी करनी है तो उसे क्या करना है।
(image credit: rashwin99 instagram)
उसने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, परंतु ऐसा भी नहीं है कि उसने रन नहीं बनाए हों। ऋषभ पंत को अभी तक अपनी पूरी क्षमता का अहसास नहीं हुआ है।
(image credit: rashwin99 instagram)
अश्विन ने आगे कहा, उसके पास सभी तरह के शॉट हैं- रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप लेकिन प्रॉब्लम यह है कि ये सभी बहुत जोखिम वाले शॉट हैं।
(image credit: rashwin99 instagram)
ऋषभ अगर अपने डिफेंसिव खेल पर भी ध्यान दे और 200 गेंद का सामना करें तो वह हर मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो सकता है।'
(image credit: rashwin99 instagram)
अश्विन ने कहा, 'मुख्य मुद्दा संतुलन बनाने का है। अगर ऐसा करने में वह सफल होता है तो फिर प्रत्येक मैच में शतक बना सकता है। उसे बीच का रास्ता ढूंढना होगा।
(image credit: rashwin99 instagram)