26 जनवरी, 1968 को जग्गमपेटा, आंध्रप्रदेश में जन्मे रवि तेजा का पूरा नाम रविशंकर राजू भूपतिराजू है।
रवि तेजा की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 'मास महाराजा' के नाम से भी जाना जाता है।
रवि तेजा ने अपने करियर की शुरुआत 1990 में सपोर्टिंग आर्टिस्ट के रोल में की थी जिसके बाद उन्होंने 1999 में आई फिल्म 'नी कोसम' से बतौर लीड एक्टर करियर शुरु किया।
रवि तेजा साउथ के पॉपुलर एक्टर्स के साथ-साथ हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। फिलहाल वो एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ से ज्यादा रुपए चार्ज करते हैं।
यही नहीं वह एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। इसके साथ ही वह कई ब्रांड के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं।
2012 में रवि तेजा का नाम फोर्ब्स ने 100 ऐसे सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल किया जिनकी सालाना कमाई 15 करोड़ के ऊपर थी।
रवि तेजा की परफॉर्मेंस देख लोग आज भी सीटियां बजाते हैं। पावर, राजा द ग्रेट, बंगाल टाइगर, कृष्णा रवि तेजा की मशहूर फिल्मों में से एक हैं।
निर्देशक पुरी जगन्नाध के साथ रवि तेजा ने कई हिट फिल्में दीं। कहा जाता है कि पुरी जगन्नाध की वजह से ही रवि तेजा इतने बड़े सुपरस्टार बन पाए।