Ration Card E-KYC: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बढ़ाई गई E-KYC की समयसीमा
(image credit: Meta AI)
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इसके पूर्व दिसंबर माह तक निर्धारित किया गया था।
(image credit: fcs.up.gov.in)
30 लाख यूनिट में से लगभग 9 लाख यूनिटों का सत्यापन नहीं हो पाया है। जो लोग ई-केवाईसी नहीं कराएंगे उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।
(image credit: fcs.up.gov.in)
आपूर्ति विभाग ने सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी करने, वृद्धों, दिव्यांगों के घरों में जाकर उनकी ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं।
(image credit: fcs.up.gov.in)
बता दें कि यूपी सरकार ने राशनकार्ड धारकों के सत्यापन के लिए इस वर्ष जून से ई-केवाईसी प्रक्रिया प्रारंभ की है।
(image credit: fcs.up.gov.in)
इसके तहत जिन व्यक्तियों के राशन कार्ड में नाम दर्ज हैं, उनको कोटेदारों के पास पहुंचकर ई-पोश मशीन पर अंगुलियों की छाप देनी होगी।
(image credit: fcs.up.gov.in)
जिला आपूर्ति अधिकारी ने राशन कार्डधारकों से अनुरोध किया गया है कि वे कोटेदारों के पास पहुंचकर अपना ई-केवाईसी करा लें।
(image credit: Meta AI)
उन्होंने कहा कि अब राशन वितरण के साथ-साथ ई-केवाईसी प्रक्रिया भी जारी रहेगी। जिसे अब फरवरी माह तक बढ़ाया गया है।
(image credit: fcs.up.gov.in)
वहीं कोटेदारों के निर्देश दिया गया हैं कि वे वृद्धों, दिव्यांगों के घरों पर जाकर उनकी ई-केवाईसी करें।
(image credit: fcs.up.gov.in)