(image credit: rashathadani instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आजाद' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।
(image credit: rashathadani instagram)
राशा थडानी केवल 19 साल की हैं और अब वह बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
(image credit: rashathadani instagram)
राशा थडानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं।
(image credit: rashathadani instagram)
ऑफ शोल्डर मल्टी कलर मिनी फ्रॉक में राशा थडानी की एकदम बार्बी डॉल लग रही हैं और राशा ने इस दौरान नो जूलरी लुक रखा है।
(image credit: rashathadani instagram)
डीपनेक वाली इस बैकलेस मिनी ड्रेस में राशा थडानी बेहद स्टनिंग पोज देती दिख रही हैं।
(image credit: rashathadani instagram)
ब्लैक कलर की डीपनेक आउटफिट में राशा बेहद क्यूट दिख रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
(image credit: rashathadani instagram)
रेड कलर के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ मैचिंग स्कर्ट और मिनिमल मेकअप में राशा बला की खूबसूरत लग रही हैं।
(image credit: rashathadani instagram)
बता दें राशा थडानी की पहली फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म के कुछ गाने रिलीज हो गए हैं।
(image credit: rashathadani instagram)