पर्रेगुड़ा में मिला दुर्लभ प्रजाति का प्राणी, देखने को उमड़ी भारी भीड़
बालोद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पर्रेगुड़ा में आज सुबह एक दुर्लभ प्रजाति का प्राणी देखने को मिला
माना जा रहा है कि यह पैंगोलिन प्राणी है। इसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई
वन क्षेत्र से भटकते हुए एक पेंगोलिन आज सुबह पर्रेगुड़ा गांव के ही एक किसान की बाड़ी में घुस गया
सुबह ईंट भट्टे के संचालक एवं अन्य ग्रामीणों ने पेंगोलिन को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी
वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन का रेक्सयू किया और उसे कन्नेवाड़ा के डिपो में रखा गया है
विभाग द्वारा अब उसका स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सुरक्षित जंगल मे छोड़ा जाएगा
कयास लगाए जा रहे हैं की रात्रि में बारिश के बाद सम्भवतः यह पेंगोलिन महफूज़ स्थान की तलाश में भटकते हुए गांव की ओर आ गया है