रानीदहरा वाटरफॉल लगभग चार भागो में गिरता है। यहां जाने के लिए आप को टिकट लेना परता है जिसका रेट मात्र प्रत्येक व्यक्ति 10रु है।
रानीदाहरा वाटरफॉल छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला मुख्यालय बोर्डला तहसील से लगभग 12 से 15 की.मी की दूरी पे है।
रानीदहरा वाटरफॉल को कवर्धा जिले के सबसे बड़े वाटरफॉल माना जाता है। रानीदहरा वाटरफॉल की जो ऊंचाई है वह लगभग 90 फिट या उससे कम भी हो सकता है।
रानीदहरा जलप्रपात पहुंचने के लिए आप को लगभग 40 से 50 सीढ़ी चढ़ना होता है।पर्यटकों के लिए रानीदहरा वाटरफॉल आकर्षण का केंद्र रहा है।
भोरमदेव अभयारण्य के घने जंगल और ऊंचे पहाड़ों के बीच स्थित रानीदहरा जलप्रपात सावन महीने में अपने पूरे शबाब पर है।
मैंकल पर्वत के श्रेणी के अंतर्गत आने वाला यह रानीदहार वाटरफॉल चारो तरफ पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है जिसके कारण यहां का वातावरण और भी मनमोहक होता है।
वाटरफॉल का खूबसूरती बारिश में ही दिखाई देता है जब वाटरफॉल अपने संपूर्ण रूप में होता है उसी तरह रानीदहरा वाटरफॉल बारिश में और भी सुंदर दिखाई देता है।
यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले आप को कवर्धा से चिल्फी मार्ग में बोड़ला से आगे जाने पे आप को गांव का रस्ता मिलेगा, जिसका नाम है बैरखा वहा से सीधा वाटरफॉल के लिए रास्ता गया है।