रामदाह जलप्रपात भरतपुर ब्लॉक के भवरकोह गांव के पास बनास नदी पर स्थित है। इस जलप्रपात की जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से दूरी लगभग 160 किलोमीटर है।
जंगलों के बीच कच्चे रास्तों से होते इस झरने की ओर जाना भी एक अलग ही सुकून देता है।
जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 100 फीट और चौड़ाई लगभग 50 से 60 फीट है। ये खूबसूरत जलप्रपात चारों तरफ घने जंगल से घिरा है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है।
बनास नदी पर स्थित ये जलप्रपात बारिश के दिनों में काफी मनमोहक लग रहा है, जिसे देखने के लिए हर दिन सैकड़ों लोग यहां पहुंचते हैं।
हर साल मानसून में हजारों पर्यटक इस प्यारे और सुरम्य जलप्रपात को देखने आते हैं।
यह जलप्रपात मुख्यतः मानसून के मौसम में अपनी ख़ूबसूरती से मन को मोह लेता है, इस मौसम में ही आगंतुकों को आकर्षित करता है।
अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको एक बार अवश्य रामदाह जलप्रपात अवश्य जाना चाहिए।