Ram Mandir: आखिर क्यों 11 दिन पहले मनाई जा रही है रामलला की पहली वर्षगांठ? जानें
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)
आज शनिवार प्रतिष्ठा द्वादशी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस समारोह की शुरुआत यजुर्वेद के पाठ से हुई है।
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)
रामलला के दरबार को फूलों से सजाया गया है और दोपहर 12:20 बजे भगवान की भव्य आरती हुई। इसके बाद रामलला को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया।
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)
बता दें कि अयोध्या मंदिर में 22 जनवरी 2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में नए राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)
हिंदू पंचांग के अनुसार श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को हुई थी। जो इस वर्ष 11 जनवरी को पड़ रहा है। इसी वजह से 11 जनवरी को ही वर्षगांठ मनाया जा रहा है।
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)
राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अयोध्या में तीन दिनों तक कार्यक्रम होंगे। जो 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक आयोजित होगा।
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)
अयोध्या स्थित श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं।
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)
इस अवसर पर रामभक्त मंदिरों से लेकर घरों में पूजा-अर्चना के साथ हनुमान चालीसा, श्रीरामरक्षास्तोत्र पाठ, सुंदरकांड पाठ, महाआरती जैसे धार्मिक आयोजन कर रहे हैं।
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)
वहीं देशभर में लोग घरों से लेकर मंदिरों में रामलला की पहली वर्षगांठ के अवसर पर दीप जलाकर खुशियां मना रहे हैं।
(image credit: shriramteerthkshetra instagram)