ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने किया अपना ब्रेस्ट डोनेट करने का ऐलान
राखी सावंत ने बीते दिनों अपना ब्रेस्ट डोनेट करने का ऐलान किया था, उनका यह वीडियो फिर वायरल हो रहा है
डोनेट करेगी ब्रेस्ट
इस वीडियो में राखी ने बताया कि उसने अपने ब्रेस्ट का इंश्योरेंस कराया है, तो अब वो अपने ब्रेस्ट को डोनेट करना चाहती है
ब्रेस्ट का इंश्योरेंस
RAKHI BOOBS
RAKHI BOOBS
बनी रहती हैं सुर्खियों में
राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे वह उनका हटकर ड्रेसिंग सेंस हो या फिर हैरान कर देने वाले बयान
राखी सावंत हमेशा से बेबाक रही हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी का हर पहलू खुलकर स्वीकार किया, चाहें अच्छा हो या बुरा
बिंदास और बेबाक
मैंने डिसीजन ले लिया कि मैं अकेले जिंदगी काटूंगी और मैं हमेशा अकेले रहूंगी, न कभी शादी करूंगी"
आदिल से शादी
क्यों नहीं करेंगी शादी?
बचपन से ही दिमाग में ये डर बैठ गया है, आजकल शादी कुछ महीने में तलाक हो जाता है तो मुझे वो नहीं करना
फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
राखी सावंत को बेबी बंप के साथ देखा जा रहा है, मजेदार बात तो ये है कि इस बेबी बंप को दो गुब्बारों के संग क्रिएट किया है