rajpal yadav news: वरूण धवन के डिप्रेशन पर राजपाल यादव ने किया बड़ा खुलासा
(image credit: rajpalofficial instagram)
दरअसल 25 दिसंबर 2024 को वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई थी।
(image credit: varundvn instagram)
एक्टर वरुण धवन को फिल्म बेबी जॉन से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।
(image credit: varundvn instagram)
इस फिल्म का हिस्सा रहे राजपाल यादव ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने पर एक्टर वरुण धवन का कैसा रिएक्शन था।
(image credit: rajpalofficial instagram)
वहीं पिछले दिनों अफवाह थी कि बेबी जॉन के खराब प्रदर्शन से वरुण धवन डिप्रेशन में आ गए हैं।
(image credit: varundvn instagram)
राजपाल यादव ने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि वरुण धवन बस फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
(image credit: rajpalofficial instagram)
वरूण धवन जो इस फिल्म की वजह से एक साल से नहीं कर पाए थे।
(image credit: rajpalofficial instagram)
बता दें कि हाल ही में वरुण धवन ने वाइफ के साथ मिलकर एक लग्जरी अपार्टमेंट लिया है।
(image credit: varundvn instagram)
फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हो, लेकिन इस फिल्म में राजपाल यादव की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।
(image credit: rajpalofficial instagram)