पानी की बूंदें छोटे प्रिज्म की तरह काम करती हैं।
सूर्य से आने वाला प्रकाश धीमा हो जाता है और हवा से सघन पानी की बूंद में जाने पर दिशा बदल देता है।
प्रकाश बूंद के अंदर से परावर्तित होता है, और अपने घटक रंगों में अलग हो जाता है।