Red Section Separator

Railway Recruitment 2024

देश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आरआरसी नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 1791 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। 

योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

अप्रेंटिस के कुल पद :1791, डिवीजन वाइस डिटेल्स - DRM ऑफिस, अजमेर: 440, DRM ऑफिस बीकानेर: 482, DRM ऑफिस जयपुर: 532, DRM ऑफिस जोधपुर: 67, बीटीसी कैरिज अजमेर: 99, बीटीसी लोको अजमेर: 69, कैरिज वर्कशॉप बीकानेर: 32, कैरिज वर्कशॉप जोधपुर: 70 पद।

इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंकों के साथ 10वीं पास तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा आवश्यक है।

इसके लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान भी करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला के लिए निःशुल्क है।

ऐसे करें आवेदन : सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcjaipur.in पर जाएं। फिर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।

आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।