रायगढ़ जिले के पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा विधि भोसले ने 12 वी बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

विधि को 98.2 फीसदी अंक मिले हैं। विधि पुसौर में बेहद सामान्य परिवार से हैं।

विधि के पिता दुकान चलाते हैं और मम्मी हाउस वाइफ है।

विधि कहती हैं कि उसे मैरिट में आने की उम्मीद तो थी, लेकिन वो स्टेट में टॉप करेगी ये नहीं सोचा था।

विधि आगे चलकर कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है। विधि का कहना है कि वो रोजाना टाइम टेबल बनाकर 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी।

विधि को उसके मम्मी पापा के साथ भाई बहन और टीचर्स ने बेहद मोटिवेट किया।

विधि का कहना है कि पढ़ाई के लिए गांव या शहर मायने नहीं रखता।

विधि का कहना है कि एकाग्रचित होकर पढ़ाई करो तो सफलता जरूर मिलती है।