लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को अमेरिका पहुंच गए.

यहां टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया.

अमेरिका आगमन की तस्वीरें साझा करते हुए राहुल ने कहा कि मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पिछले हफ्ते कहा था कि राहुल अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं.

इस बीच दिग्गज कांग्रेसी और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी अमेरिका दौरे पर निकल गए हैं.

मीडिया में ऐसी रिपोर्ट चल रही थी कि डीके शिवकुमार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिल सकते हैं.

शिवकुमार ने खुद स्पष्ट किया है कि उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. कहा कि, मैं 15 सितंबर तक परिवार के साथ अमेरिका की यात्रा कर रहा हूं.

उन्होंने अपनी इस यात्रा की जानकारी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी दे दी है. इस बारे में उन्होंने खरगे को बाकायदा पत्र लिखा है.