साउथ एक्टर रघुवरण हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन उनकी धाकड़ फिल्में अब भी हमारे जहन में जिंदा है।
रघुवरन का अंदाज ऐसा होता था कि वह फिल्म में लीड हीरो पर भारी पड़ जाते थे।
साउथ में रघुवरण का दबदबा अमरीश पुरी और प्राण के लेवल का था। जिनके सामने कई बड़े हीरो दब जाते थे।
सुपरस्टार रजनीकांत को अब फिल्मों को कोई विलेन अच्छे से टक्कर नहीं दे पाते है लेकिन रघुवरण और रजनी की जोड़ी ने दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी है।
रघुवरन, रजनीकांत की जिस भी फिल्म में होते वह हिट हो जाती थी।
रघुवरण 80 और 90 के दशक के सबसे फेमस और महंगे विलेन रहे ।
उन्होंने ने 'बाशा', 'शिवाजी', 'अरुणाचलम', 'मिस्टर भारत', 'मुत्थू', 'Oorkavalan' और 'सिवा' जैसी कई फिल्में यादगार रोल प्ले किया है।
वे साउथ फिल्मों के एक ऐसे विलेन रहे। जिनका स्टार पावर किसी भी बड़े हीरो से कम नहीं था।
19 मार्च 2008 में रघुवरन इस दुनिया से चल बसे। जिस वक्त उनकी मौत हुई, उस वक्त उनकी कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी, जो अधर में रह गईं।