Pushpa 2 OTT Release Date: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया एक और रिकॉर्ड, दुनियाभर में 1418 करोड़ की कमाई
(image credit: alluarjunonline instagram)
दुनियाभर में पुष्पा 2 द रूल ने 1418 करोड़ रूपए की कमाई की जो सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड है। इसने दो हफ़्तों में 600 करोड़ रूपए कमाए है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 20 दिसंबर को तीसरे सप्ताह में एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा हिंदी नेट ग्रॉसर बन गई है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
पुष्पा 2 के निर्माताओं के मुताबिक फिल्म ने वैश्विक संग्रह में 1500 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है और दुनियाभर में 1508 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 ने रिलीज़ के दो हफ़्तों के अंदर 600 करोड़ रूपये की कमाई के साथ पहली हिंदी नेट ग्रॉसर बन गई। पुष्पा 2 द रूल को दुनियाभर में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार, इस एक्शन ड्रामा ने अब तक दुनियाभर में 1416 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है और शुक्रवार तक पुष्पा 2 फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 235 करोड़ रूपये रहा।
(image credit: alluarjunonline instagram)
अल्लू अर्जुन की रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को फिर से अपनी रफ़्तार पकड़ते हुए 16वें दिन यानी शुक्रवार को 13.75 करोड़ रूपये की कमाई की है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
20 दिसंबर तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन (भारत में नेट) 1004.35 करोड़ रूपये हो गया। फिल्म के हिंदी वर्जन को रिलीज के दो हफ्ते बाद भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
पुष्पा: द रूल ने तेलुगु संस्करण से 297.8 करोड़ रूपये, हिंदी संस्करण से 632.6 करोड़ रूपये, तमिल संस्करण से 52.8 करोड़ रूपये, कन्नड़ से 7.16 करोड़ रूपये और मलयालम से 13.99 करोड़ रूपये कमाए हैं।
(image credit: alluarjunonline instagram)
ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' का सीक्वल 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया।
(image credit: alluarjunonline instagram)