Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने ससुराल में मनाया क्रिसमस, बेटी मालती और पति जोनस भी दिखे साथ

(image credit: priyankachopra instagram)

प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजिल्स स्थित घर में अपने परिवार और प्रियजनों के साथ क्रिसमस मनाया है।

(image credit: priyankachopra instagram)

एक्ट्रेस प्रियंका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है।

(image credit: priyankachopra instagram)

इन तस्वीरों में वह फैमिली और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।

(image credit: priyankachopra instagram)

इन तस्वीरों में सभी क्रिसमस थीम पायजामा सेट और सांता हैट पहने हुए नजर आ रहे हैं।

(image credit: priyankachopra instagram)

सिंगर निक जोनस और मालती मैरी चोपड़ा भी सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं।

(image credit: priyankachopra instagram)

वहीं पोस्ट के साथ प्रियंका ने कैप्शन दिया, इस क्रिसमस पर घर पर रहना बहुत बढ़िया रहा. हम सभी हमेशा प्यार और प्रियजनों से घिरे रहें।

(image credit: priyankachopra instagram)

इस खूबसूरत छुट्टी को मनाने वाले सभी लोगों को मेरी क्रिसमस की है। जिसके बाद फैंस ने हार्ट इमोजी की झड़ी लगा दी है। 

(image credit: priyankachopra instagram)