Priya Prakash Varrier Photos: आंख मारने के एक्सप्रेशन से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस अब कैसे दिखती हैं? देखें...
(image credit: priya.p.varrier instagram)
मलयालम और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर साल 2018 में सुर्खियों में आई थी। इसका कारण उनका आंख मारने का सीन था।
(image credit: priya.p.varrier instagram)
प्रिया प्रकाश फिल्म ओरु अदार लव के गाने में आंख मारती हैं। उनका ये एक्सप्रेशन खूब वायरल हुआ था।
(image credit: priya.p.varrier instagram)
उस दौरान प्रिया प्रकाश का नाम हर किसी की जुबान पर था। किंतु अब एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं ये सुनने को भी नहीं मिलती।
(image credit: priya.p.varrier instagram)
प्रिया प्रकाश का जन्म 28 अक्टूबर 1999 को केरल के पुन्कुन्नम में हुआ। उनके पिता सेंट्रल एक्ससाइज डिपार्टमेंट में नौकरी और मां हाउस वाइफ हैं।
(image credit: priya.p.varrier instagram)
प्रिया प्रकाश ने मलयालम सिनेमा से फिल्मी एक्टिंग में अपना करियर की शुरूआत की।
(image credit: priya.p.varrier instagram)
प्रिया प्रकाश ने फिल्म थानाहा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उसके बाद ओरु अदार लव में काम किया।
(image credit: priya.p.varrier instagram)
इसी फिल्म के गाने मानिक्या रिलीज हुआ और इसमें प्रिया का आंख मारने का एक्सप्रेशन था। इसी वजह से वह हिट हुई और सुर्खियों में आ गईं।
(image credit: priya.p.varrier instagram)
प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
(image credit: priya.p.varrier instagram)
प्रिया प्रकाश आजकल हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर रही हैं। वह एक्टर के अलावा सिंगर भी हैं।
(image credit: priya.p.varrier instagram)