Red Section Separator

Price of Donkey

आजकल पड़ोसी देश पाकिस्तान में गधों की भारी डिमांड के साथ यहां उसकी कीमत आसमान छू रही है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इसकी कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण चीन को बताया जा रहा है।

बड़ी वजह ये है कि चीन में चिकित्सा और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में गधों की खाल का प्रयोग किया जाता है।

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक गधे की कीमत लगभग 3 लाख पाकिस्तानी रूपये तक हो सकती है।

पाकिस्तान में गधों की कीमतें आमतौर पर 50,000 से 200,000 पाकिस्तानी रूपये (पीकेआर) के बीच होती है। गधों की कीमतें शहरों में अधिक होती है, जैसे की कराची और लाहौर में।

चीन में गधे की खाल का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है तथा एजिआओं नाम की चीनी दवा के उत्पादन में इसके खाल का उपयोग किया जाता है।

इसी वजह से चीन में हर साल लाखों गधों की हत्या उनके औषधीय गुणों के कारण कर दी जाती है।

एजियानों चीन की पारंपरिक दवा है जिसे गधे की खाल से निकाले गए कोलोजन से बनता है, जो टेबलेट्स और तरल दोनों प्रकार से बनाया जाता है।