वराहगिरि वेंकट गिरि (24 अगस्त 1969 - 24 अगस्त 1974) -1967 में वे भारत के उपराष्ट्रपति चुने गये। -वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुने जाने वाले एकमात्र व्यक्ति बने। -1975 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
ज्ञानी जैल सिंह (25 जुलाई 1982 - 25 जुलाई 1987) -वह पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री थे -इनके राष्ट्रपति काल के दौरान ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या और 1984 के सिख विरोधी दंगे हुए