Red Section Separator
Ram Lala Bhog
22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के साथ ही विदेशों में भी उत्साह और जश्न का माहौल है।
ऐसे में हर कोई अपनी तरह से भगवान राम के स्वागत की तैयारी कर रहा है।
रामलला को प्रिय भोग चढ़ाने से भगवान राम की विशेष कृपा बनी रहती है।
इस खास मौके पर रामलला को पसंदीदा भोग लगाने के चावल और दूध से स्वादिष्ट खीर बना सकते हैं।
भगवान राम विष्णु के अवतार हैं भगवान विष्णु के हर प्रसाद में तुलसी का पत्ता डालना चाहिए। भगवान राम की पूजा के दौरान भोग में तुलसी का पत्ता जरूर डालें।
भगवान राम को धनिये की पंजीरी भी पसंद है ऐेसे में पंजीरी बनाकर भगवान राम को अप्रित करें।
भगवान श्रीरामजी को केसर भात, खीर, कलाकंद, बर्फी, गुलाब जामुन का भोग प्रिय है।
Click Here