Red Section Separator
Tips from Premanan
da Maharaj
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने कलयुग के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं।
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, धरती पर कलयुग पांच जगहों पर मौजूद है।
प्रेमानंद जी ने बताया कि जहां जुआ, शराब, पराई स्त्री से संबंध, हिंसा का सेवन और स्वर्ण चोरी होती है, उन जगहों पर कलयुग का वास होता है।
जिनके पास खुशियां और सुख-संपन्नता के सारे तंत्र मौजूद हैं, वे अक्सर पूछते हैं कि कलयुग कहां है।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, कलयुग में लोग अध्यात्मिक ज्ञान से दूर होते जा रहे हैं और भौतिक सुखों के पीछे भाग रहे हैं।
प्रेमानंद महाराज ने कहते हैं कि जिस दिन इंसान इन चीज़ों के संपर्क में आता है, कलयुग अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देता है।
प्रेमानंद महाराज ने कलयुग के बच्चों के बारे में भी बताया है और मां-बाप से उनके बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहा है।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमें अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए और अपने जीवन में इसका पालन करना चाहिए।
Click Here