Red Section Separator

Premanand ji Maharaj Wallpaper

स्वामी प्रेमानंद महाराज राधा रानी के अनन्य भक्त हैं और वह लोगों को कथा व सत्संग के माध्यम से मोक्ष का मार्ग बताते हैं।

इन दिनों महाराज जी सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं और प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

साथ ही देश- विदेश में उनके प्रवचनों को पसंद किया जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें एक भक्त महाराज जी से पूछ रहा है कि जो भडारा रास्ते या कोई तीर्थ स्थल पर होता है उसे खाना चाहिए या नहीं खाना चाहिए।

जिस पर महाराज जी ने उत्तर दिया कि अगर दूसरे का पैसा ले रहे हो और दूसरे का खाना खा रहे हो और मेहनत नहीं कर रहे हो तो उसका सारा धार्मिक लाभ दूसरे व्यक्ति को मिल जाएगा। 

स्वामी प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि जो भंडारा बगेरा होता है वो उन लोगों के लिए होता है जो दो वक्त की रोटी के लिए धन नहीं कमा सकते। 

इसलिए अगर आप समर्थ हैं तो आप भंडारा बगेरा नहीं खाएं। ऐसा करने से आपके पुण्य भी नष्ट होते हैं। 

वहीं अगर किसी कारण वश आप भंडारा और फ्री का खाना खा भी रहे हैं तो कुछ न कुछ धन उसके निमित्त जरूर निकालें।