Red Section Separator

Premanand Ji Maharaj Says

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

वृंदावन-मथुरा के महाराज प्रेमानंद जी जीवन और अध्यात्म से संबंधित अनेक विषयों पर अपने उपदेश और विचार देते रहते हैं।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

वहीं, एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से पूछा कि बुरे लोगों के साथ अच्छा और अच्छे लोगों के साथ हमेशा बुरा क्यों होता है?

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पापी आदमी को बहुत ही आसानी से हर कार्य में सफलता मिल जाती है। 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

लेकिन जो व्यक्ति पाप नहीं करता, वो सोचता है कि हम तो धर्म से चल रहे हैं तो हर कार्य में निष्फलता क्यों मिल रही है?

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पापी आदमी हर कार्य में सफल इस कारण होता है, क्योंकि एक दिन उसका सर्वनाश होना है।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

उस पापी व्यक्ति ने जो थोड़े बहुत पुण्य किए हैं, उसका फल ही उसको सफलता दिलाता हैं, किंतु वो बिना कुछ सोचे समझे पाप किए जा रहा है। 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि जल्द ही उस पापी आदमी के पापों का घड़ा भर जाएगा और वो एक दिन उसका सर्वनाश हो जाएगा।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)