(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
समाज में जादू-टोने और काले जादू को लेकर कई भ्रांतियां और अंधविश्वास फैले हुए हैं।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
ऐसा माना जाता है कि जादू-टोना किसी को फायदा भी पहुंचा सकता है और नुकसान भी पहुंचा सकता है।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे एक भक्त ने पूछा कि कोई हम पर जादू टोना कर सकता है क्या?
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
इस पर प्रेमानंद महाराज ने भक्त को तंत्र-मंत्र, जादू-टोने और बाहरी चक्कर की सच्चाई के बारे में बताया है।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जादू-टोना किसी और का नहीं, बल्कि हमारे खुद के दिमाग का चक्कर है।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
यह बाहरी चक्कर नहीं है, यह आपके मन का आंतरिक मामला है।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
महाराज कहते हैं कि कोई जादू-टोना नहीं है और यह सब हमारे कर्मों का ही फल है। जिसे हमें इसी जीवन में भुगतना पड़ता है।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
जब हमें कष्ट भोगना होता है, तो हमारी बुद्धि हमें धोखा दे जाती है और हमें किसी ने कुछ कर दिया ऐसा लगता है।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि अगर हम कर्म संभाल लें, तो सब कुछ ठीक हो सकता है।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)