Red Section Separator

Premanand Ji Maharaj

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

प्रेमानंद महाराज की ख्याति आज देश-विदेशों में भी है। उनके पास समस्याओं को लेकर आम व्यक्ति से लेकर नामी गिरामी हस्ती भी आते हैं।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

 प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग और प्रवचन में आध्यात्मिक सवालों से लेकर व्यक्ति की निजी और पारिवारिक समस्याओं का जवाब देते रहते हैं

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

ऐसे में उनसे एक श्रद्धालु ने अपने सपने में आए दिवंगत रिश्तेदारों के आने के संकेत के बारे में पूछा था। महाराज ने इसका सरलता जवाब दिया।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, स्वप्न तीन प्रकार के होते हैं। एक स्वप्न में दिवंगत रिश्तेदार दिखते हैं।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

दूसरे में भगवान या साधु-संत नजर आते हैं और तीसरा स्वप्न में ऐसा होता है जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता है। 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

सपने में मृत रिश्तेदार दिखने पर चिंता करने की जरूरत नहीं है। सपने में दिखने वाले मृत रिश्तेदार के नाम पर धर्म-कर्म करना चाहिए।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

सपने में मृत रिश्तेदार को देखने पर गाय को रोटी या घास खिलाना चाहिए और समय-समय पर दान-पुण्य करते रहना चाहिए। 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

बड़ों का सम्मान करना चाहिए और उनकी निस्वार्थ सेवा करनी चाहिए।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)